Singer KK death

Singer KK passed away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का हुआ निधन, पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Singer KK passed away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का 53 साल की उम्र में हुआ निधन

मनोरंजन डेस्क, 01 जूनः Singer KK passed away: भारतीय संगीत जगत का एक और सितारा अस्त हो गया हैं। हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल जैसे गानों को अपनी आवाज देने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का निधन हो गया हैं। केके महज 53 साल की उम्र में अपने फैंस को रुलाकर इस दुनिया को अलविदा कह गए। सिंगर के यूं चले जाने से हर कोई स्तब्ध है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Punjab Mail completes 110 years: भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेन पंजाब मेल ने पूर्ण किए गौरवशाली 110 वर्ष

जानकारी के अनुसार सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े। गायक की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

मशहूर सिंगर केके के निधन के बाद प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों ने उनके इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाने पर दुःख जताया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि केके के नाम से मशहूर प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों में भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला परिलक्षित होती है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ तालमेल बिठाती हैं। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।

Hindi banner 02