Ahmedabad Division

Ahmedabad Division: अहमदाबाद मंडल पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन 

Ahmedabad Division: अहमदाबाद मंडल की ई-पत्रिका राजभाषा आश्रम सौरभ के 49वें अंक का विमोचन किया गया।

google news hindi

अहमदाबाद, 27 नवंबर: Ahmedabad Division: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा की अध्‍यक्षता में 27 नवंबर 2024 को मंडल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्‍यक्ष सुधीर कुमार शर्मा  द्वारा अहमदाबाद मंडल की ई-पत्रिका राजभाषा आश्रम सौरभ के 49वें अंक का विमोचन किया गया।

इस दौरान राजभाषा  विभाग द्वारा साहित्‍यकार ‘हरिवंश राय बच्‍चन जी’ का जयंती समारोह मनाया गया और इससे संबंधित प्रश्‍नमंच का आयोजन किया गया।

प्रश्‍नमंच में विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया। प्रत्येक तिमाही की भांति, इस अवसर पर, हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल की विशेष पुरस्‍कार योजना “राजभाषा  रत्न ” के तहत पुरस्‍कृत किया गया। 

यह भी पढ़ें:- Train diverted: वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा विभाग को बैठक के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्‍यालय से पधारी उप महाप्रबंधक (राजभाषा), पश्‍चिम रेलवे डॉ. रोशनी खूबचंदानी से राजभाषा नियमों एवं नीतियों पर प्रकाश डाला एवं बैठक में उपस्‍थित रेलकर्मियों का राजभाषा विषयक ज्ञानवर्धन किया। बैठक के उपाध्‍यक्ष एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ध्‍यान में लाई गई विभिन्‍न मदों पर विशेष ध्‍यान देने व कार्रवाई करने हेतु जोर दिया।

Buyer ads

महोदय ने विभिन्‍न विभागाध्‍यक्षों व अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षणों में राजभाषा पैरा डालने तथा राजभाषा प्रगति हेतु चेकलिस्‍ट बनाकर इसका पालन कराने की बात कही। बैठक के अंत में उपाध्‍यक्ष ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अहमदाबाद मंडल के सभी विभागाध्यक्ष  उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहभागिता की ।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें