Train diverted: वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Train diverted: जबलपुर मंडल में ब्लॉक के कारण वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
राजकोट, 27 नवंबर: Train diverted: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन के बीच इंजीनियरिंग कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे वेरावल स्टेशन से चलने वाली वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन (11465) और जबलपुर से चलने वाली जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन (11466) परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
वेरावल स्टेशन से 30.11.2024 और 02.12.2024 को चलने वाली ट्रेन सं 11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना जं.-कटनी मुरवारा-जबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी जं.-जबलपुर होकर चलेगी।
इसी प्रकार जबलपुर से 29.11.2024 और 02.12.2024 को चलने वाली ट्रेन सं 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर-कटनी मुरवारा-बीना जं.-भोपाल की बजाय परिवर्तित मार्ग जबलपुर-इटारसी जं.-भोपाल होकर चलेगी।
रेल यात्री इस ट्रेन के परिचालन समय एवं ठहराव से संबंधित नवीनत्तम अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें