Online E Stamp: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का शुरू
Online E Stamp: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से स्टांप मंत्री ने ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का किया शुभारंभ
- Online E Stamp: अब आम जनमानस दस से सौ रुपए तक के स्टाम्प ऑनलाइन क्रय कर उसका खुद ही प्रिंट कर सकता है-रविन्द्र जायसवाल
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 27 नवंबर: Online E Stamp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में “ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल” का शुभारंभ किया.
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि अब आम जनमानस सौ रुपए तक के स्टाम्प, अपने घर या दुकान या ऑफिस से खुद ही प्रिंट कर सकता है। इस मॉड्यूल के यूजर को बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com OR pay.ecourts.gov.in/epay/
यह भी पढ़ें:- Shyamdev Rai Chaudhary: पीएम मोदी ने वाराणसी के पूर्व विधायक दादा के निधन पर व्यक्त किया शोक
Salient वेबसाइट पे करना होगा एवं उसका केवाईसी सत्यापन वही डिजिलॉकर के आधार डॉक्यूमेंट द्वारा हो जाएगा। स्टांप ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद वो खुद ही कर पाएगा। अभी ये व्यवस्था सौ रुपए तक के स्टाम्प के लिए की गई है। इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौता इत्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक सुनील पटेल जी, प्रमुख सचिव लीना जौहरी, कमिश्नर स्टांप डॉ. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अलावा डीआइजी पुनित कुमार, डीआइजी ऋषिकेश पांडे एवं अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें