cancel train H

Canceled Train Update: कलोल-कड़ी-कटोसन के मध्‍य गेज परिवर्तन कार्य के कारण निम्न ट्रेनें पूर्णतः निरस्‍त

Canceled Train Update: अहमदाबाद मण्डल के कलोल-कड़ी-कटोसन के मध्‍य गेज परिवर्तन कार्य के कारण ट्रेने प्रभावित

google news hindi

अहमदाबाद, 27 नवंबर: Canceled Train Update: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन में कलोल-कड़ी-कटोसन रोड लाइन के गेज परिवर्तन कार्य हे‍तु ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द और डायवर्ट होगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

पूर्णतः निरस्‍त ट्रेनें:-

  1. 28 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू
  2. 28 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09431/09437 साबरमती-महेसाणा-आबू रोड डेमू
  3. 28 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09497 गांधीनगर कैपिटल-वरेठा मेमू
  4. 28 एवं 29 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09498 वरेठा-गांधीनगर कैपिटल मेमू
  5. 27 एवं 28 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09433 साबरमती-पाटन डेमू
  6. 28 एवं 29 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09434 पाटन-साबरमती डेमू
  7. 28 एवं 29 नवम्‍बर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09438/09432 आबू रोड-महेसाणा-साबरमती डेमू
    आंशिक निरस्त ट्रेने
  8. 27 एवं 28 नवम्‍बर, 2024 को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्‍सप्रेस आबू रोड – साबरमती के मध्‍य आंशिक निरस्‍त रहेगी।
  9. 28 एवं 29 नवम्‍बर, 2024 की गाड़ी संख्‍या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्‍सप्रेस साबरमती – आबू रोड के मध्‍य आंशिक निरस्‍त रहेगी।
  10. 28 नवम्‍बर, 2024 को ट्रेन संख्‍या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्‍मुतवी एक्‍सप्रेस गांधीनगर कैपिटल के स्‍थान पर साबरमती से प्रस्‍थान करेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्टेशन नहीं जाएगी।
  11. 27 नवम्‍बर,2024 को जम्‍मुतवी से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 19224 जम्‍मुतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस गांधीनगर के स्‍थान पर साबरमती स्‍टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्टेशन नहीं जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

27 नवम्‍बर, 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19032 योगनगरी ऋषिकेश -अहमदाबाद योगा एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल-साबरमती के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-साबरमती के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

28 नवम्‍बर, 2024 को बड़नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20960 बड़नगर-वलसाड एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

27 नवम्‍बर, 2024 को दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12215 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-बान्‍द्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

Buyer ads

28 नवम्‍बर, 2024 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20959 वलसाड-बड़नगर एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-गांधीनगर कैपिटल-कलोल-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-खोडियार-कलोल-महेसाणा के रास्ते चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

28 नवम्‍बर, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19031 अहमबदाबाद – योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग साबरमती-गांधीनगर कैपिटल-कलोल-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया साबरमती-खोडियार-कलोल-महेसाणा के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

28 नवम्‍बर, 2024 को गांधीनगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19223 गाांधीनगर – जम्‍मुतवी एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग गांधीनगर कैपिटल-कलोल-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया साबरमती-खोडियार-कलोल-महेसाणा के रास्ते चलेगी चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

27 नवम्‍बर, 2024 को जम्‍मुतवी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19224 जम्‍मुतवी-गांधीनगर एक्‍सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-गांधीनगर कैपिटल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-कलोल-खोडियार-साबरमती चलेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्‍टेशन नहीं जाएगी।

28 नवम्‍बर, 2024 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला -पोरबंदर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-कलोल-चांदलोडिया-विरमगाम के स्थान पर महेसाणा-विरमगाम के रास्ते चलेगी तथा चांदलोडिया स्टेशन पर नहीं जाएगी।

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें