75th Constitution Day

75th Constitution Day: राजकोट रेल मंडल द्वारा मनाया गया 75वां संविधान दिवस

google news hindi

राजकोट, 26 नवंबर: 75th Constitution Day: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर संविधान दिवस की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा राजकोट स्थित डीआरएम ऑफिस परिसर में बड़ी संख्या में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उद्देशिका (Preamble) का पठन कराके राष्ट्र की एकता और अखंडता बढ़ाने का दृढ़ संकल्प दिलाया गया।

RJT 75th Constitution Day

अश्वनी कुमार ने सभी रेल कर्मियों को संकल्प दिलाया कि वे भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करेंगे। इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन डीआरएम आफिस में स्थित सभी विभागों में तथा राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका, वांकानेर समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी किया गया।

Buyer ads

रेल यात्रियों तथा रेल कर्मचारियों में संविधान के बारे में जागरूकता लाने के लिए डीआरएम ऑफिस तथा मुख्य स्थलों पर पोस्टर-बैनर भी लगाए गए हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) कौशल कुमार चौबे, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा रेल कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें