ADI 75th Constitution Day: अहमदाबाद मण्डल पर 75 वां “संविधान दिवस” उत्साहपूर्वक मनाया गया
अहमदाबाद, 26 नवंबर: ADI 75th Constitution Day: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 26 नवंबर 2024 को 75 वां संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने मण्डल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया एवं संविधान की पालना की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना तथा संवैधानिक मूल्यों को पढ़ा गया हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक लोकेश कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक दयानंद साहू, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी जितेश अग्रवाल सहित सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।