Maharastra Election Result: मतदान से पाप-पुण्य के विचार को महाराष्ट्र की जनता ने समझा
Maharastra Election Result: हर हिन्दू को यह समझने की है आवश्यकता: शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 24 नवंबर: Maharastra Election Result: अच्छे कार्य करने वाले का साथ देने पर पुण्य और बुरे कार्य करने वाले का साथ देने पर पाप होता है। गोहत्या की अनुमति देने वाला, शस्त्र से मांस काटने वाला, मारने वाला, खरीदने वाला, बेचने वाला, पकाने वाला, परोसने वाला और खाने वाला; ये सब घातक हैं, कसाई हैं, पापी हैं।
इसी शास्त्र नियम के अनुसार हमने बताया था कि गोहत्या को जारी रखने वाले राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों को मतदान करने से गोहत्या का पाप मतदाता को भी लगता है। जबकि गोरक्षा के लिए स्पष्ट उद्घोषणा करने वाले का मतदान से समर्थन करना पुण्य प्राप्त कराता है।
यह भी पढ़ें:- Municipal Corporation Varanasi: ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में बीएचयू की बड़ी पहल
यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि महाराष्ट्र की गोभक्त हिन्दू जनता ने मतदान से होने वाले पाप-पुण्य की बात को समझा और गोभक्त एकनाथ शिन्देजी को भारी मतों से विजयी बनाया। उक्त विचार ज्योतिष्पीठाधीश्वर् शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने श्री विद्या मठ मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे दी.
आपने आगे कहा कि हमें प्रसन्नता है कि हमारी अपील का महाराष्ट्र के हिन्दुओं ने सम्मान किया. विगत दिनों हमने गोमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आन्दोलन के अन्तर्गत पूरे भारत में गोप्रतिष्ठा ध्वज स्थापना यात्रा की थी. हर हिन्दू को गोमाता का महत्व समझना आवश्यक है.
गोमाता ने बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं। जब तक देश में गोहत्या नहीं होती थी तब तक अपना देश समृद्ध था। महाराष्ट्र की जनता ने समझा कि गोहत्या को बन्द कर देने से प्रदेश में समृद्धि आ सकती है। इस बात को हर हिन्दू को भी समझने की आवश्यकता है। यह गोमाता का ही प्रत्यक्ष आशीर्वाद है कि शिवसेना को इस बार हर बार से अधिक मत और प्रतिनिधि प्राप्त हुए। आपने शिन्दे को ही मुख्यमन्त्री पद हेतु सर्वथा योग्य बताया.
आपने एक सवाल के जवाब मे कहा कि, इस तरह का वक्तव्य हम पहली बार इसलिए दे रहे हैं क्योंकि जो कार्य गोमाता के सन्दर्भ में शिन्दे जी ने किया है वह देश का कोई राजनेता अब तक नहीं कर सका था। देश के बहुसंख्यक हिन्दुओं की धार्मिक भावना को यदि कोई समझता है तो उसे प्रोत्साहित करना हमें उचित लगता है.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें