RPF jawan MP

Two RPF jawans martyred: ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की मौत

Two RPF jawans martyred: ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी कर रहे दो आरपीएफ जवान हुए शहीद।

मध्यप्रदेश: Two RPF jawans martyred: मुरैना जिले से एक खबर सामने आ रही है। जहा देर रात तैनात दो आरपीएफ जवानों की ट्रेन के नीचे आ कर कटने से मौके पर ही मौत हो गई ये दिल दहला देने वाली घटना बेहत ही भयानक थी।  

जहा देर रात तैनात दो आरपीएफ जवानों की ट्रेन के नीचे आ कर कटने से मौके पर ही मौत हो गई ये दिल दहला देने वाली घटना बेहत ही भयानक थी।मिली जानकरी के अनुसार यह दोनों जवान ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस व आरपीएफ के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज पड़ताल शुरू कर दी है।   बता दें कि मंगलवार की शाम सांक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उम्र 57 साल निवासी जालौन उत्तरप्रदेश व हेड कांस्टेबल नवराज सिंह उम्र 40 साल निवासी सियावली, बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश के ट्रेनों की सुरक्षा के लिए ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।

तभी ट्रैक पर किसी ट्रेन को वह पास करा रहे थे। इसी बीच दिल्ली से चलकर चेन्नई जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12270 दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में दोनों जवान आ गए। जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें:-Vigilance Awareness Week on Central Railway: शपथ के साथ मध्य रेल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ

Hindi banner 02