Lemon

Story of lemon: सब निचोडते हैं मुझे मैंने क्या निचोड़ा सब बुरा मान गए।

!! नींबू की व्यथा !! (Story of lemon)

Story of lemon, Anuradha Deshmukh

(Story of lemon) सब निचोड़ते हैं मुझे
मैंने क्या निचोड़ा सब बुरा मान गए
नजर उतार कर खूब रोड पर फेंका मुझे
मैंने कभी उफ्फ तक नहीं की
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए मिर्ची के साथ लटकाया गया
नई गाड़ी की पूजा में टायर तले रौंदा गया
मैंने आह तक नहीं की
ना मैंने कभी प्याज और पेट्रोल की तरह भाव खाए
सोचा क्यों ना मैं भी थोड़ा भाव खा कर देखूं
कितने काम में आता हूं मैं
सुबह नींबू पानी से अपनी सेहत दुरुस्त करो
सुंदरता को भी कायम रखने के बहुत से राज है मुझ में
मोटापा अगर बढ़ गया तो मुझसे सस्ता और आसान नुस्खा कोई नहीं है
फिर थोड़े भाव मैंने खा लिए तो इंसान क्यों इतना नाराज हो गया??
किसी को नजर नहीं लग रही
किसी को अपनी सेहत की परवाह नहीं
सब कीमत पूछ कर आगे बढ़ जाते हैं
सब निचोडते हैं मुझे
मैंने क्या निचोड़ा सब बुरा मान गए।

क्या आपने यह पढ़ाSide effects of vitamin c: जरूरत से अधिक विटामिन-सी लेना खतरनाक, हो सकते हैं यह 4 बड़े नुकसान

Hindi banner 02

Advertisement