Varanasi 3

Training program on varanasi online map approval system: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Training program on varanasi online map approval system: ऑनलाइन बिल्डिंग मैप अप्रूवल सिस्टम (www.upobpas.in) पर वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं हेतु प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 अप्रैलः Training program on varanasi online map approval system: वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में उपाध्यक्ष ईशा दूहन की अध्यक्षता में ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली ऑनलाइन बिल्डिंग मैप अप्रूवल सिस्टम (www.upobpas.in) पर वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं हेतु प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन प्राधिकरण कार्यालय सभागार में आहूत किया गया।

प्राधिकरण के नगर नियोजक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं को ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली ऑनलाइन बिल्डिंग मैप अप्रूवल सिस्टम (www.upobpas.in) के संबंध में बृहद रूप से प्रशिक्षित करते हुए पोर्टल में नवीन सुविधाओं एवं विशेषताओं के विषय में अवगत कराया गया।

Training program on varanasi online map approval system: कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली ऑनलाइन बिल्डिंग मैप अप्रूवल सिस्टम (www.upobpas.in) के उपयोग में सामान्यतः आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों, समस्याओं एवं मानचित्र आवेदन प्रक्रिया में वास्तुविदों द्वारा विशेष रूप से ध्यान देने वाले पहलुओं के विषय में प्रशिक्षित करना था।

क्या आपने यह पढ़ा…… Side effects of vitamin c: जरूरत से अधिक विटामिन-सी लेना खतरनाक, हो सकते हैं यह 4 बड़े नुकसान

https://deshkiaawaz.in/rajya-ki-khabar/training-program-on-varanasi-online-map-approval-system/70320/ ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली ऑनलाइन बिल्डिंग मैप अप्रूवल सिस्टम (www.upobpas.in) के संबंध में पोर्टल पर आ रही समस्याओं से वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं द्वारा अवगत कराया गया। उपाध्यक्ष ने तत्काल सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को निराकरण हेतु निर्देशित किया।

उक्त के अतिरिक्त वास्तुविदों एवं अभियन्ताओं द्वारा प्राधिकरण के अतिरिक्त अन्य विभागों यथा जल निगम, जलकम, नगर निगम, पीडबल्यूडी इत्यादि विभागों से अनापत्ति प्राप्त होने में लगने वाले अत्याधिक समय के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा वास्तुविदों को आश्वस्त किया गया कि प्राधिकरण स्तर पर समीक्षा करते हुए अन्य विभागों से प्राप्त होने वाली अनापत्तियों में लगने वाले प्रक्रियागत समय को न्यूनतम करने हेतु विशेष प्रयास किया जाएगा।

Training program on varanasi online map approval system: आवेदकों के स्तर पर लंबित 250 शार्टफाल (आपत्तियाँ) आवेदनों पर प्राधिकरण द्वारा आवेदकों एवं वास्तुविदों को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्रदान की जा रही है, इन लंबित शार्टफाल आवेदनों में सबसे पुराना शार्टफाल आवेदन अप्रैल 2020 से आवेदक के स्तर पर निस्तारण हेतु लंबित हैं।

Hindi banner 02