Himanchal pradesh beautyfull mountain

Beauty of Himachal: हिमाचल जिसे देव भूमि कहा जाता है…

Beauty of Himachal: !! हिमाचल प्रदेश !!

Beauty of Himachal by Simran swaraj


Beauty of Himachal

हिमाचल जिसे देव भूमि कहा जाता है
यकीनन यहां कि मिट्टी में जादू है
हिमाचली लोगों की अच्छाई और सच्चाई में मानो
साक्षात ईश्वर का वास है इनके सम्मान में
जितना भी लिखे कम होगा
हिमाचल की प्राकृतिक सौंदर्यता और यहां के
लोगों की विनम्रता का वर्णन
शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं
यहां का शांत वातावरण बेमिसाल तो यहां के
लोगों के विचार और व्यवहार सम्मानजनक है
ओहदा कितना भी बड़ा क्यों ना हो पर
इनकी सादगी और सरलता इनसे बात करने में
किसी भी व्यक्ति को सहज करता है
यहां के लोगों की आपसी समझ सराहनीय है
सबसे अहम बात आज के बदलते वक्त में भी आप
यहां के लोगों की इमानदारी की कसमें खा सकते हैं
जब भी आप हिमाचल आए
यहां की खूबसूरती को देखने के साथ-साथ
यहां के लोगों के शांत स्वभाव और विनम्र
व्यवहार को जेहन में उतार साथ ले जाना ना भूलें
और एक विनम्र गुजारिश आप सबको कहीं भी
हिमाचल के लोग मिले तो आप उनकी
पूरी सहायता और सम्मान करें,क्योकि यहां के
लोग बहुत ही शांत सरल और सीधे स्वभाव के होते हैं
हमारे सभी हिमाचली साथियों के अपनेपन,प्यार,
विश्वास और इतने सम्मान के लिए हम आंतरिक रूप
से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं,साथ ही
हिमाचल की पावन धरती को
हमारा सम्मान भरा प्रणाम l🙏
सिमरन स्वराज l✍🙏
प्रणाम भारत l🙏

यह भी पढ़ें:Teacher’s day: गुणवतापूर्ण शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है: गिरीश्वर मिश्र

Hindi banner 02