Guruji: गुरु ही है जो तुम्हे साकार कर एक आकर दे जाए…
!! गुरु !!(Guruji)
Guruji: जो अज्ञान से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाए
अस्तय को त्याग सत्य का मार्ग दिखा जाए
जीवन में फैली निराशा को दूर कर जाए
तुम्हें तुम से बेहतर जान एक इंसान बना जाए
गलत दिशा में हो कदम तो सही सीख दे जाए
आने वाले कल के लिए तुम्हे तैयार कर जाए
तुम कौन हो,जाना कहा,सही मंजिल बता जाए
कामयाबी पे तुम्हारी जो गर्व से ऊंचा हो जाए
वो गुरु है जो आग में पिघला के सोना बना जाए
कच्ची सी मिट्टी को आकार दे घड़ा बना जाए
पत्थर पे वार कर कर एक मूर्ति बना जाए
गुरु ही है जो तुम्हे साकार कर एक आकर दे जाए
*************
यह भी पढ़ें:–teacher’s glory in life: जीवन में शिक्षक की महिमा अपरम्पार है
Advertisement