jay kumar assam

Anjana safar: अनजाना सा सफर जिन्दगी का!”

Anjana safar: जिन्दगी चलती रही, लोग मिलते रहे। ठोकर मिलती रही, ख्वाब बदलते रहे।।

google news hindi

Anjana safar: अजीब सा रिश्ता है हमारा ।
वो दोस्त भी है और अनजान भी ।।

सामने मेरे वो मेरा अजनबी बैठा है।
तन्हा अकेला सा खोया हुआ कही बैठा है ।।

एहसास करा देती है रुह, जिनकी बाते नही होती।
इश्क वो भी करते है, जिनकी मुलाकात नहीं होती ।।

जिन्दगी चलती रही, लोग मिलते रहे।
ठोकर मिलती रही, ख्वाब बदलते रहे।।

कहते है खयालों के शहर में रात नहीं होती।
अजनबी लोग से बात होती है मुलाकात नही होती।।

यह भी पढ़ें:- Alvida: अलविदा कह गए हमें छोड़ जाने वाले

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें