Alvida: अलविदा कह गए हमें छोड़ जाने वाले
“अलविदा”(Alvida)
अलविदा (Alvida) कह गए हमें छोड़ जाने वाले
नजरों के सामने मेरे आखिरी सलाम रह गया ।
सूरज मी डूब रहा अब छितीज में देखो
और मेरे हिस्से ठहरा हुआ सा शाप रह गया ।।
भूल गया दिल मेरा सारे जहाँ को
जहन में मेरे बस एक नाम रह गया।
जिन्दगी चलती रही अपने हिसाब से
और मेरे हिस्से ठहरा हुआ सा शाम रह गया ।।
बंद होने लगी खिड़कियाँ सारे मोहल्ले की
दरवाजे पर मेरे किसी का पैगाम रह गया ।
करवटें बदलती रात हमब माने को है
और मेरे हिस्से ठहरा हुआ सा शाम रह गया
आगोश में खो जाता है कोई मेरे
आखों में छलकता हुआ जाम रह गया ।
चले गये परिंदे सारे, घौंसलों में अपने
और मेरे हिस्से ठहरा हुआ सा शाम रह गया ।