19

अहमदाबाद – नागपुर तथा वेरावल-पुणे के बीच चलाई जायेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

19

 अहमदाबाद, 19 जनवरी: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद- नागपुर तथा वेरावल – पुणे के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया गया है।

जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

1.  ट्रेन संख्या 01138/01137 अहमदाबाद – नागपुर – अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 01138 अहमदाबाद – नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल 21 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार अहमदाबाद से 18:30 बजे चलकर अगले दिन 10:25 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01133 नागपुर – अहमदाबाद स्पेशल 20 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार नागपुर से प्रातः 08:15 बजे चलकर रात्रि 00:35 अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद,आनंद,वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदूरबार जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, वडनेरा तथा वर्धा स्टेशनों पर रुकेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

इस ट्रेन में सेकंड एसी,थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

2.  ट्रेन संख्या 01087/01088 वेरावल-पुणे-वेरावल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01087 वेरावल – पुणे साप्ताहिक स्पेशल 23 जनवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को वेरावल से 10:45 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 07:35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01088 पुणे – वेरावल साप्ताहिक स्पेशल 21 जनवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरूवार को पुणे से रात्रि 20:10 बजे चलकर अगले दिन शाम 16:25 बजे वेरावल पहुंचेगी।  यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में केशोद, जुनागढ़, नवागढ़, गोंडल, राजकोट,  वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण जं., करजत तथा लोनावला स्टेशनों पर रूकेगी।इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 01138 की बुकिंग 21 जनवरी 2021 से तथा ट्रेन संख्या 01087 के टिकटों की बुकिंग 20 जनवरी 2021 से से नामांकित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। सम्बंधित विशेष ट्रेनों के स्टोपेज के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन सकते हैं।

GEL ADVT Banner