vda office

VDA record in recovery: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पिछले वित्तीय वर्ष में वसूली का बनाया रेकॉर्ड

VDA record in recovery: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के नेतृत्व मे वी डी ए की उल्लेखनीय उपलब्धि. लक्ष्य 266 करोड़ के सापेक्ष 272 करोड़ की हुई वसूली

  • VDA record in recovery: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे वी डी ए ने की रिकॉर्ड राजस्व की वसूली
  • प्रदेश मे निर्माण एवं विकास कार्यों मे वी डी ए ने हासिल किया प्रथम स्थान
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 अप्रैल:
VDA record in recovery: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के नेतृत्व में वीडीए की उल्लेखनीय उपलब्धि हुई है. गत एक वर्ष के लिए दिए गए लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली की गई। बीते वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक वीडीए को 266 करोड रुपए का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को पार करते हुए वीडीए ने 272 करोड रुपए का वसूली की. 103 प्रतिशत की रिकॉर्ड वसूली की गई है. वी डी ए की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है.

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

प्राधिकरण के कुल प्राप्ति के प्रमुख स्त्रोत :- (वित्तीय वर्ष 2023-24)(VDA record in recovery)
सम्पत्ति:- सम्पत्ति अनुभाग से बजट प्रावधान रू0 13230.00 लाख के सापेक्ष कुल प्राप्ति रू0 13604 लाख रही जो 102 प्रतिशत है।
भवनः- भवन अनुभाग से बजट प्रावधान 6400.00 लाख के सापेक्ष रू0 7590.16 लाख की प्राप्ति हुई जो 118.60 प्रतिशत की उपलब्धि रही।
विविध/अन्यः- इसके अन्तर्गत बजट प्रावधान रू 3409.64 लाख के सापेक्ष उपलब्धि रू 4137.75 लाख रही है, जो 82.40 प्रतिशत है।
निर्माण:- विकास कार्य व्यय वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट प्रावधान रू0 8301.05 लाख के सापेक्ष प्राधिकरण द्वारा रू0 10132.99 लाख व्यय किये गये है। जो बजट प्रावधान का 122.07प्रतिशत है।
उ०प्र० के विकास प्राधिकरणों में निर्माण व विकास कार्यों के आधार पर व्यय प्रतिशत में वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रथम स्थान पर है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें