VKM

VKM three day lecture series: वाराणसी मे ऐतिहासिक शोध की पद्धतियों एवं तकनीकि पर व्याख्यान संपन्न

VKM three day lecture series: वी के एम के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यान माला मे डॉ सिमरन, डॉ आरती और डॉ कल्पना का शोध परक व्याख्यान

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 अप्रैल:
VKM three day lecture series: वसंत कन्या महाविद्यालय VKM में इतिहास विभाग के तत्वावधान मे तीन दिवसीय व्याख्यान माला सफलता पूर्वक संपन्न हुई. ‘ऐतिहासिक शोध की पद्धितियों एवं तकनीकि’ विषय पर युवा समाजशास्त्री डॉ सिमरन सेठ, डॉ आरती कुमारी और डॉ कल्पना आनंद ने शोध परक व्याख्यान दिये.

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

त्रि-दिवसीय व्याख्यानमाला में उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शोध पर डॉ सिमरन सेठ, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, वसन्त कन्या महाविद्यालय ने रोचक प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता डॉ सिमरन सेठ ने प्रारंभ मे शोध की वस्तुनिष्ठता एवं गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए, गुणात्मक एवं संख्यात्मक पद्धति की उपयोगिता के बारे में बताया.

दूसरे दिन की मुख्य वक्ता डाॅ॰ आरती कुमारी, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग ने इतिहास की विषय वस्तु के संकलन में आने वाली समस्याओं व उनके समाधान से छात्राओं को अवगत कराया। अंतिम दिन की मुख्य वक्ता डाॅ॰ कल्पना आनन्द, असोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग ने शोध-प्रबंध की रूपरेखा को किस प्रकार प्रस्तुत किया जाय, इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला.

इस अवसर पर महाविद्यालय की कर्मठ प्राचार्या प्रो॰ रचना श्रीवास्तव ने उच्च शिक्षा में शोध की गुणवत्ता के लिये शोध पद्धतियों के महत्त्व पर प्रकाश डाला. अतिथियो का स्वागत प्रो॰ पूनम पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सपना ने दिया। व्याख्यान माला मे महाविद्यालय की डाॅ॰ नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ मंजू कुमारी, डाॅ॰ शुभांगी श्रीवास्तव, डाॅ॰ भावना त्रिपाठी आदि अन्य शिक्षिकाओ के साथ भारी संख्या मे छात्राएं मौजूद रहीं.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें