train 4

Special train from Ahmedabad to Danapur: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर; अहमदाबाद से दानापुर के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Special train from Ahmedabad to Danapur: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और दानापुर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

whatsapp channel

अहमदाबाद, 12 अप्रैल: Special train from Ahmedabad to Danapur: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम के दौरान यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते अहमदाबाद और दानापुर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ( कुल 22 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 15 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक प्रति सोमवार अहमदाबाद से प्रात: 09:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 20:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 16 अप्रैल 2024 से 25 जून तक प्रति मंगलवार दानापुर से रात्री 23:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09417 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें