Vasanta College for Women sangeet seminar

Vasanta College for Women: हिंदुस्तानी ताल पद्धति पर व्याख्यान आयोजित

Vasanta College for Women: वी सी डब्लू मे हुये व्याख्यान मे डॉ विवेक जैन ने हिंदुस्तानी ताल पद्धति और वर्तमान तबला संगति पर दिया रोचक व्याख्यान

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 अप्रैल:
Vasanta College for Women: वसंत महिला महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा संगीत ताल वाद्य पर एक दिवसीय व्याख्यान संपन्न हुआ. कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता डॉ विवेक कुमार जैन ने “हिंदुस्तानी ताल पद्धति और वर्तमान तबला संगति: गायन एवं तंत्र वाद्य के संदर्भ में” रोचक व्याख्यान दिया.

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

इस अवसर पर डॉ विवेक ने सरल वाक्यों में विद्यार्थियों से अपने व्याख्यान को साझा किया. व्याख्यान के पश्चात विद्यार्थियों के मन में तबला वाद्य के प्रति जो भी शंकाएं थीं उनको उन्होंने दूर कर विद्यार्थियो को संतुष्ट किया. प्राचार्या डॉ अलका सिंह ने आशीर्वचन दिया. कार्यक्रम में प्रो. जे. एन. गोस्वामी (वाद्य विभाग प्रमुख), प्रो. संजय वर्मा, हनुमान प्रसाद गुप्ता (गायन विभाग प्रमुख) प्रमोद मिश्र एवं संगीत विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित थीं ।

कार्यक्रम का संचालन गायन विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा वैष्णवी तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिवि तिवारी ने किया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें