गुर्जर आंदोलन एवं किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित

Train strike effect

​अहमदाबाद, 05 नवम्बर: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, राजस्थान में हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में, डुमरिया-फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया है। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

 पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन डायवर्ट की गई ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

  •  5 नवम्‍बर, 2020 को छूटी ट्रेन संख्‍या 02918 हज़रत निज़ामुद्दीन-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
  •  4 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 00936 पलवल-अहमदाबाद विशेष पार्सल  ट्रेन को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-पालनपुर के रास्ते चलाया जाएगा
  • 4 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 00950 गुवाहाटी-ओखा पार्सल विशेष ट्रेन को परिवर्तित मार्ग भरतपुर-जयपुर- सवाई माधोपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
  •  5 नवम्‍बर, 2020 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02942 आसनसोल-भावनगर स्पेशल ट्रेन  को परिवर्तित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई- जयपुर-सवाई माधोपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
whatsapp banner 1