Solar Eclipse

Solar Eclipse: 8 अप्रैल को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण पर Aditya L1 रखेगा नजर

Solar Eclipse: सूर्यग्रहण लगने पर करीब 4 मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा

whatsapp channel

अहमदाबाद, 06 अप्रैल: Solar Eclipse: दुनिया के कई हिस्सों में 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। जिसके कारण जहां ग्रहण दिखे देगा वहाँ पर करीब 4 मिनट के लिए अंधेरा छा जाएगा।

यह सूर्यग्रहण भारत और एशिया मे नहीं दिखाई देगा। नाशा ने लोगों से सीधे ग्रहण की तस्वीरें स्मार्ट कैमरा से न लेने की चेतावनी दी है। ट्विटर पर नाशा ने एक सवाल के जवाब बताया है की सीधे सूर्य को कैमरे मे कैद करने से कैमरे का सेंसर खराब हो सकता है।

यह भी पढ़ें:Train Canceled update: सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ये तमाम ट्रेन रद्द की गयी

आदित्य एल 1 सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को लैग्रेज पॉइंट-1 से ऑब्जर्व करेगा। आदित्य एल 1 को अंतरिक्ष यान ने 2023 में पृथ्वी छोड़ने के बाद इस साल की शुरुआत मे लैग्रेज पॉइंट-1 पर अपनी कक्षा मे प्रवेश कर गया था। आदित्य एल 1 का सूट सूर्य ग्रहण के दौरान तस्वीरे लेगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें