gkp

Big News for Passengers: गुजरात से उत्तर प्रदेश यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर

Big News for Passengers: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस की गयी बहाल: 12 मई तक परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

whatsapp channel

राजकोट, 06 अप्रैल: Big News for Passengers: पश्चिम मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर मैंटेनेंस कार्य के चलते रेल ओखा-गोरखपुर और गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस जिसे पहले 12 मई, 2024 तक रद्द किया गया था वह अब रद्द होने की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। विवरण इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:- Solar Eclipse: 8 अप्रैल को लगने वाले पूर्ण सूर्यग्रहण पर Aditya L1 रखेगा नजर

आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

ट्रेन नं 15046 ओखा-गोरखपुर एक्स्प्रेस 14.04.2024, 21.04.2024, 28.04.2024, 05.05.2024 और 12.05.2024 को तथा ट्रेन नं 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 11.04.2024, 18.04.2024, 25.04.2024, 02.05.2024 और 09.05.2024 को अब रद्द होने की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया मकसी, गुना और ग्वालियर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जाएगी उसमें अशोक नगर, मुंगावली, बीना और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), स्टेशन शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें