cancel train H

Train Canceled update: सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ये तमाम ट्रेन रद्द की गयी

Train Canceled update: सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी

whatsapp channel

सूरत, 05 अप्रैल: Train Canceled update: पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्य के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस तथा अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

यह भी पढ़ें:- Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या सोमनाथ महादेव की शरण में; मांगी दुआ

  •  06 अप्रैल 2024 की ट्रेन संख्या 20908 भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वड़ोदरा-दादर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।  
  • 7 अप्रैल 2024 की ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस ट्रेन वडोदरा स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी तथा दादर-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  • 7 अप्रैल 2024 की ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णतः निरस्त रहेगी।
  • 7 अप्रैल 2024 की ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णतः निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें