ओखा- पुरी और गांधीधाम – विशाखापट्टनम परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Railways banner

अहमदाबाद,21 दिसंबर: दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के राजमुंदरी स्टेशन पर यार्ड मॉडलिंग कार्य के कारण ओखा – पुरी- ओखा तथा गांधीधाम – विशाखापट्टनम – गांधीधाम परिवर्तित मार्ग से चलेगी।जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

1. दिनांक 30 दिसंबर 2020 एवं 06 जनवरी 2021 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 08402 ओखा – पुरी स्पेशल वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा तथा विजयनगरम होकर चलेगी। इसी तरह दिनांक 27 दिसंबर 2020 और 03 जनवरी 2021 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 08401 पुरी – ओखा स्पेशल विजयनगरम, रायगड़ा,रायपुर, तितलागढ़, रायपुर, गोंदिया तथा वर्धा होकर चलेगी।

2. दिनांक 27 दिसंबर 2020 और 03 जनवरी 2021 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 08502 गांधीधाम – विशाखापट्टनम स्पेशल वर्धा, नागपुर, गोंदिया,रायपुर, तितलागढ़, रायगड़ा तथा विजयनगरम होकर चलेगी। इसी तरह दिनांक 31 दिसंबर 2020 और 07 जनवरी 2021 को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 08501 विशाखापट्टनम – गांधीधाम स्पेशल विजयनगरम, रायगड़ा, तितलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर तथा वर्धा होकर चलेगी। उपरोक्त्त ट्रेनें जिन स्टेशनों पर नहीं जाएंगी उनमें चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर काग़ज़नगर, मंचिर्याल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा, एल्लुरु, राजमुँदरी, अंकापल्ली और विशाखापट्टनम शामिल हैं।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद