poonam madam

LHB Rake: हापा-बिलासपुर और ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी रेक का परिचालन

LHB Rake: सांसद पूनमबेन माडम ने हरी झंडी दिखाकर हापा-बिलासपुर और ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी रेक के परिचालन का किया शुभारम्भ

राजकोट, 30 सितम्बर: LHB Rake: सांसद पूनमबेन माडम ने हापा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन नं 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नव परिवर्तित एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारम्भ किया। अब से ट्रेन नंबर 22939/22940 हापा-बिलासपुर और ट्रेन नंबर 19575/19576 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेनें पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से चलेंगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सभी का स्वागत किया तथा सांसद पूनमबेन माडम का रेल सुविधाएं बढ़ाने में उनके निरंतर प्रयासों और सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद पूनमबेन माडम ने कहा कि हापा-बिलासपुर और ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों में एलएचबी रेक की सुविधा यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसम्पर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया।

इस समारोह में जामनगर के महापौर विनोदभाई खिमसूर्या, विधायक रिवाबा जाडेजा, विधायक दिव्येशभाई अकबरी, शहर बीजेपी प्रमुख डॉ विमल कगथरा, राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, रेलवे के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Indian Men Squash Team Won Gold Medal: भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने रचा इतिहास, नौ साल बाद जीता स्वर्ण पदक…

Hindi banner 02
દેશ કી આવજના સમાચાર ફેસબુક પર મેળવવા માટે ફેસબુક પેજ લાઈક કરો