Neelam Pandey Yoga Trainer

Kapalbhati Pranayam: कब्ज, गैस, एसिडिटी से परेशान है तो यह आसान तरीका अपनाएं

Kapalbhati Pranayam: यह प्राणायाम साइनस को शुद्ध करता है तथा मस्तिष्क को सक्रिय करने में मदद करता है।

हेल्थ डेस्क, 23 फ़रवरी: Kapalbhati Pranayam: अगर आपके पास समय कम है, तो कुछ योग और प्रणायाम के आसन आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। कपालभाति प्राणायाम भी इन्हीं आसनों में से एक है। यह एक ऐसा आसन है जिसमे सभी योगासनों का फायदा मिलता है। इस प्राणायाम के करने से कब्ज, गैस, एसिडिटी जैसी पेट से संबंधित समस्या भी दूर हो जाती है। यह प्राणायाम साइनस को शुद्ध करता है तथा मस्तिष्क को सक्रिय करने में मदद करता है।

Kapalbhati Pranayam: Neelam Yoga

यह भी पढ़ें:- Vitamin-C: विटामिन सी की कमी से हो सकता है जोड़ों में दर्द

अस्थमा रोगियों को इस प्राणायाम के करने से बहुत ही राहत मिलती है।
ये आंखों के नीचे के काले घेरों को भी ठीक करता है।
कपालभाति प्राणायाम (Kapalbhati Pranayam) करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन कम होने लगता है।

https://www.instagram.com/tv/CEgIt5MjHPp/?igshid=18vcnfcja6411
अगर आप चाहते हैं स्वस्थ शरीर, निरोग शरीर और अपना वजन कम करने का विचार कर रहे हैं तो विचार मत कीजिए योग कीजिए और निरोग रहिए

ऑनलाइन योग करें नीलम पांडेय के साथ।
संपर्क करें: ई-मेल- neelampandey1227@gmail

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें