train 5

Increase in frequency of 6 special trains: पश्चिम रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की बढ़ोत्तरी

Increase in frequency of 6 special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा 06 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

whatsapp channel

अहमदाबाद, 27 मार्च: Increase in frequency of 6 special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 03 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित किये गये है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.  ट्रेन संख्या 09455 गांधीनगर कैपिटल-भुज स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 जून 2024, तक विस्तारित कर दिया गया है।

2.  ट्रेन संख्या 09456 भुज-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 जून 2024, तक विस्तारित कर दिया गया है।

3.  ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 27 जून, 2024 तक विस्‍तारित कर दिया गया है।

4.  ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 27 जून, 2024 तक विस्‍तारित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Asit Modi Harassment Case: न्याय मिलने के बावजूद खुश नहीं जेनिफर मिस्त्री, कही यह बड़ी बात

5.  ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे  28 जून, 2024 तक विस्‍तारित कर दिया गया है।

6.  ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 मार्च, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 27 जून, 2024 तक विस्‍तारित कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09455, 09456, 09415, 09416, 09207 एवं 09208 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 28 मार्च, 2024 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें