Bhavnagar new station

भावनगर-सुरेन्द्रनगर (Bhavnagar-Surendranagar) स्पेशल पैसेन्जर ट्रेनें अब अनारक्षित टिकट से चल रही हैं

Bhavnagar-Surendranagar

भावनगर-सुरेन्द्रनगर (Bhavnagar-Surendranagar) के बीच प्रतिदिन चलने वाली स्पेशलपैसेन्जर ट्रेनें अब अनारक्षित टिकट से चल रही हैं

अहमदाबाद, 06 मार्च: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर (Bhavnagar-Surendranagar) भावनगर टर्मिनस से सुरेन्द्रनगर के बीच चलने वाली दैनिक पैसेन्जर ट्रेनें अब अनारक्षित रूप से चल रही हैं आगे से रेलवे बोर्ड के निर्देशनुसार अगले आदेश तक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के भाड़े के साथ चालू रहेंगी। इन ट्रेनों के लिए अब सभी स्टेशनों से टिकट जारी किया जा रहा है। इन ट्रेनों में अभी सीजन टिकट की सुविधा नहीं है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

Whatsapp Join Banner Eng

1.ट्रेन संख्या 09528/09527 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक (Bhavnagar-Surendranagar)

ट्रेन संख्या 09528 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक (Bhavnagar-Surendranagar) प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से 05:00 बजे चलकर 9:00 बजे सुरेन्द्रनगर पहुंचती है। वापसी में ट्रेन संख्या 09527 सुरेन्द्रनगर-भावनगर प्रतिदिन सुरेन्द्र नगर से 18:30 बजे चलकर 23:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है।

2. ट्रेन संख्या 09534/09533 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक (Bhavnagar-Surendranagar)

ट्रेन संख्या 09534 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से 14:00 बजे चलकर 18:05 बजे सुरेन्द्रनगर पहुंचती है तथा ट्रेन संख्या 09533 सुरेन्द्रनगर-भावनगर प्रतिदिन सुरेन्द्रनगर से 09:40 बजे चलकर 13:30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती
है।
उपरोक्त दोनों ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, वरतेज, खोडीयार मंदिर,सीहोर,सोनगढ़, सणोसरा, धोला, उज्जलवाव, अलमपर, निंगाला, लाठीदड, बोटाद, राणपुर,चुडा, लींबडी, वढवान सीटी, जोरावरनगर, सुरेन्द्रनगर गेट स्टेशनों पर रूकती हैं।

स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर है

माशूक अहमद
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक
भावनगर परा

यह भी पढ़े…..8 मार्च से (Bandra Terminus) बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल के समय में बदलाव