Bank holiday

Bank holiday february: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank holiday february: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

बिजनेस डेस्क, 25 जनवरीः Bank holiday february: साल का दूसरा महीना (फरवरी) आने वाला हैं। इसी के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank holiday february) इसकी लिस्ट जारी कर दी हैं। फरवरी महीने मेें कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती जैसे मौकों पर देशभर में एक साथ छुट्टियां रहेंगी। लेकिन हर जगह 12 दिन बैंक बंद नहीं रहने वाले हैं। आइए देखें पूरी लिस्ट….

देश के अलग-अलग राज्य में बैंकों में अलग-अलग दिन छुट्टियां पड़ती हैं। इस बार फरवरी में कुछ छुट्टियां/त्योहार देश भर में एक साथ ही पड़ रही हैं। वहीं कई छुट्टियां किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्य के हिसाब सेे अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपका भी कोई बैंक संबंधी काम बाकी है तो उसे जल्द ही निपटा लें। जनवरी के इस आखिरी हफ्ते में बुधवार यानी कल भी बैंक बंद रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…..RPN singh resign: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल गांधी के करीबी आरपीएन सिंह ने दिया इस्तीफा

देेख लें छुट्टियों की लिस्ट

  • 2 फरवरीः सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
  • 5 फरवरीः सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
  • 6 फरवरीः रविवार
  • 12 फरवरीः माह का दूसरा शनिवार
  • 13 फरवरीः रविवार
  • 15 फरवरीः मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)
  • 16 फरवरीः गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
  • 18 फरवरीः डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
  • 19 फरवरीः छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
  • 20 फरवरीः रविवार
  • 26 फरवरीः माह का चौथा शनिवार
  • 27 फरवरीः रविवार
Hindi banner 02