train 2

Bandra-Palitana Train: बांद्रा टर्मिनस और पालीताना के बीच चलाएगी स्‍पेशल ट्रेन

Bandra-Palitana Train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और पालीताना के बीच चलाएगी स्‍पेशल ट्रेन

बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल के फेरे विस्तारित

google news hindi

मुंबई, 04 सितंबर: Bandra-Palitana Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और पालीताना के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर के फेरों को मौजूदा दिवस, समय, ठहराव, संरचना आदि के साथ विस्‍तारित किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 09121/09122 बांद्रा टर्मिनस– पालीताना स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09121 बांद्रा टर्मिनस-पालीताना स्पेशल शुक्रवार, 06 सितंबर, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे पालीताना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09122 पालीताना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 8 सितंबर, 2024 को पालीताना से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर जी, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और सिहोर स्टेशन पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच हैं।

  1. ट्रेन संख्या 09207/09208 बांद्रा टर्मिनस– भावनगर (साप्ताहिक) स्पेशल के फेरों का विस्तार

ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल के फेरे 27 दिसंबर, 2024 तक विस्‍तारित किये गये हैं। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के फेरे 26 दिसंबर, 2024 तक विस्‍तारित किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:- Sabarmati-Gwalior Express partially canceled: साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

ट्रेन संख्या 09121 एवं 09122 की बुकिंग शुरू है, जबकि ट्रेन संख्या 09207 एवं 09208 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 06 सितबंर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें