train coach 884 x 497

Sabarmati-Gwalior Express partially canceled: साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

Sabarmati-Gwalior Express partially canceled: झाँसी मण्डल पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी

google news hindi

अहमदाबाद, 04 सितंबर: Sabarmati-Gwalior Express partially canceled: उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मण्डल पर धोलपुर-हेतमपुर स्टेशनों बीच इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी। अहमदाबाद मण्डल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

  1. 06,07,10,13 और 14 सितंबर 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 22548 साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस आगराकेंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा आगरा केंट-ग्वालियर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. 07,08,11,14 और 15 सितंबर 2024 की ट्रेन संख्या 22547 ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस आगरा केंट से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा ग्वालियर-आगरा केंट के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Gujarat Sampark Kranti: अहमदाबाद-ह.निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द

Rakhi Sale 2024 ads
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें