Musical lecture by Soma Ghosh: संगीत एवं मंच कला संकाय, बी एच यू में हुआ सोमा घोष का संगीतिक व्याख्यान
Musical lecture by Soma Ghosh: संगीत संकाय के कौस्तुभ जयंती वर्ष मे शिक्षक दिवस पर ख्याति प्राप्त गायिका घोष ने विद्यार्थियों को सफलता हेतु दिये महत्वपूर्ण टिप्स
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 सितंबर: Musical lecture by Soma Ghosh: बी एच यू के संगीत एवं मंच कला संकाय के कौस्तुभ जयंती वर्ष मे लगातार कार्य क्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी मे सुप्रसिद्ध गायिका एवं संकाय प्रमुख प्रो संगीता पंडित के नेतृत्व मे सोमा घोष का आकर्षक व्याख्यान हुआ. पंडित ओमकारनाथ ठाकुर सभागार में कौस्तुभ जयंती समारोह के अंतर्गत शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
आमंत्रित कलाकार /व्याख्याता के रूप में भारत की सुविख्यात गायिका एवं पूर्व छात्रा संगीत एवं मंचकला संकाय विदुषी सोमा घोष की उपस्थिति रही।अतिथि कलाकार सोमा घोष का संकाय प्रमुख प्रो संगीता पंडित के नेतृत्व मे सारस्वत सम्मान, प्रख्यात सितार वादक प्रो वीरेंद्र नाथ मिश्र, ख्याति प्राप्त गायिका डॉ रेवती साकलकर एवं डॉ विधि नागर ने किया.
यह भी पढ़ें:- Attention Passengers: यात्री ध्यान दें! ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें रद्द की गई
आप ने संगीत कला के क्षेत्र में स्वविकास एवं व्यवसायिक विकास में संतुलन परक दृष्टि का महत्व: एक सांगीतिक विमर्श विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया और परस्पर संवाद किया । आपने अपने जीवन की यात्रा में स्वविकास की महत्ता को सामने रखा जिससे की विद्यार्थी उससे प्रेरणा लेकर अपना पाथेय तय कर सकें। साथ ही अपने व्यावसायिक विकास के रोचक किस्से सुनाए, जिसने सभी को आनंदित और प्रेरित किया।इसके अतिरिक्त उनकी सांगीतिक प्रस्तुतियां इस कार्यक्रम का आकर्षण रहीं ।
ठुमरी – जाग पड़ी पिया के जगाए, राग बागेश्री में निब्द्ध ख्याल अंग की गजल – फासले भी ऐसे होंगे, ये कभी सोचा न था की एम ठुमरी अंग की गज़ल – ए मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया। आप के साथ तबला पर सिद्धार्थ चक्रवर्ती संवादिनी पर राघवेंद्र शर्मा ने साधी हुई उत्कृष्ट संगति प्रदान की।
प्रारंभ मे संगीत एवं मंच कला संकाय प्रमुख प्रो संगीता पंडित ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया. संचालन कृष्ण कुमार तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा शुभंकर दे ने किया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें