Neelam 0610

शीतलता का एहसास प्राणायाम के साथ ! जानिए कब और कैसे?

शीतकारी प्राणायाम

शीतकारी प्राणायाम में सांस लेने के दौरान ‘सि’ या ‘सित’ की ध्वनि निकलती है। शीत का मतलब होता है ठंडकपन और शब्द ‘कारी’ का अर्थ होता है जो उत्पन्न हो। इस प्राणायाम के अभ्यास से शीतलता भी उत्पन्न होती है इसलिए इसे ‘शीतकारी कहा गया है। इस अभ्यास को सिसकी श्वास या सितकारी’ भी कहा जाता है। इस प्राणायाम का अभ्यास गर्मी में ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए और शर्दी के मौसम में नहीं के बराबर करनी चाहिए।

https://www.instagram.com/tv/CFL5TtSDG-H/?igshid=1lnyorycwnjvn

अगर आप चाहते हैं स्वस्थ शरीर, निरोग शरीर और अपना वजन कम करने का विचार कर रहे हैं तो विचार मत कीजिए योग कीजिए और निरोग रहिए

ऑनलाइन योग करें नीलम पांडेय के साथ।
संपर्क करें: +91 9427520944 या आप मेल भी कर सकते हैं : ई-मेल-
neelampandey1227@gmail

Advt Banner Header