Bollywood 1

75th cannes film festival: 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, भारतीय सितारों ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

75th cannes film festival: इस साल पहली बार भारत ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुआ

मनोरंजन डेस्क, 18 मार्चः 75th cannes film festival: 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल (75th cannes film festival) का आगाज हो चुका है। इस साल पहली बार भारत ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुआ है। जिसकी वजह से कांस में भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए। मशहूर संगीतकार ए.आर रहमान ने कहा कि यहां होना एक बड़े सम्मान की बात है। मेरे पास मेरी पहली निर्देशित फिल्म भी है जिसका प्रीमियर कान्स एक्सआर में हो रहा है।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कांस फिल्म फेस्टिवल (75th cannes film festival) में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं इस कार्यक्रम का इंतजार कर रही हूं।” मार्चे डू फिल्म  फेस्टिवल डी कांस में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर नामित किया है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Child care tips: क्या आपका बच्चा भी है जिद्दी तो गुस्सा ना हों, बस अपनाएं यह टिप्स

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर. माधवन, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, CBFC सदस्य प्रसून जोशी, वाणी टी टीकू और रिकी केज, लोक संगीत कलाकार मामे खान और अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन हिस्सा लिया।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां आकर बेहद खुशी हो रही है। ये कान्स का 75वां वर्ष है और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के लिए मार्चे डू फिल्म-फेस्टिवल डे कान्स में देश का सम्मान होने के लिए इससे बेहतर उत्सव और क्या हो सकता है। हमारे पास यहां 6 नए इंडिपेंडेंट फिल्म निर्माताओं का शोकेस है जो यहां कान्स में होने वाली मार्चे डू फिल्म स्क्रीनिंग से लाभान्वित होंगे।

Hindi banner 02