VKM Special lecture on Hindi: वी के एम में हिंदी विभाग के द्वारा आयोजित हुआ विशेष व्याख्यान
VKM Special lecture on Hindi: पुनर्नवा हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान मे हिंदी कल, आज और कल पर प्रो. नीरज खरे ने सारगर्भित व्याख्यान
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 सितंबर: VKM Special lecture on Hindi: वसन्त कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में पुनर्नवा हिन्दी साहित्य परिषद, हिन्दी विभाग द्वारा हिंदी कल,आज और कल विषयक एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीरज खरे, आचार्य हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सारगर्भित व्याख्यान दिया.
अवसर पर प्रो खरे ने हिन्दी के आदि कवि अमीर खुसरो से प्ररम्भ करते हुए हिन्दी भाषा के अतीत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि हिन्दी की जड़े उसकी बोलियों में नीहित हैं। हिन्दी की बोलियाँ ही उसे निर्मित और समृद्ध करती हैं। उन्होनें बताया कि साहित्य की भाषा के रुप में हिन्दी खूब फल-फूल रही है, लेकिन ज्ञान एवं तकनीक की भाषा के रुप में उसके सामने तमाम चुनौतियाँ हैं। सोशल मीडिया के दौर में हिन्दी भाषा के बदलते समीकरण से वे असंतुष्ट दिखें और हिंग्लिश पर अपनी चिन्ता व्यक्त की। इसके बावजूद हिन्दी के समावेशी प्रवृति पर आशा भी व्यक्त की।
कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव ने शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रेषित किया। विभागाध्यक्ष प्रो0 आशा यादव ने अपनी शुभेच्छाएं प्रेषित की। प्रारंभ मे मुख्य अतिथि का स्वागत डॉक्टर सपना भूषण ने किया. कार्यक्रम का संचालन परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा रिशिता एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा त्रिपाठी ने किया.
यह भी पढ़ें:- Ayushman Card: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 70 पार बुजुर्गों को दिया गया आयुष्मान कार्ड
अवसर पर डॉक्टर शशिकला, डॉक्टर प्रीति विश्वकर्मा, डॉक्टर ज्योति गुप्ता, राजलक्ष्मी जायसवाल के साथ ही महाविद्यालय के सभी शिक्षक-गणों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बनी रहीं.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें