varanasi ayushman card

Ayushman Card: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 70 पार बुजुर्गों को दिया गया आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card: मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को वितरित किया ‘आयुष्मान कार्ड’

  • Ayushman Card: पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने पीएचसी पर 50 पात्र लाभार्थियों को प्रदान किए आयुष्मान कार्ड
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 सितंबर:
Ayushman Card: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाने की शुरुआत उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल द्वारा की गई।

अवसर पर जायसवाल ने तीन पात्र लाभार्थियों क्रमशः 71 वर्षीय केदार पाण्डेय, सीताबलम सिंह व् 72 वर्षीय गौरी सेन गुप्ता को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की| आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों और उनके परिजनों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर आ गई।

यह भी पढ़ें:- Varanasi Ganga cleaning instructions: वाराणसी में दिसंबर तक गंगा के पानी की सफाई को लेकर निर्देश जारी

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि जीवन है तो बीमारी होगी। केंद्र व् प्रदेश सरकार सभी के बेहतर स्वास्र्थ्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वर्ष 2011 में हुए सर्वेक्षण में कम आय वाले सभी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है| प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना में समय समय पर लोगों को जोड़कर लाभ दिया जा रहा है|

श्रम कार्ड धारकों, अंत्योदय कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है| इसी प्रकार 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज का लाभ दिया जाएगा| सभी की सूची बनाई जा रही है| यदि किसी 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का नाम नहीं है तो उसका भी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर निःशुल्क इलाज होगा| आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक साल में पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी|

BJ ADS

दूसरी ओर पिंडरा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर विधायक डॉ अवधेश सिंह ने 70 वर्ष से ऊपर के 50 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया| उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिया जायेगा, जिससे वह गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करा सकें|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यान्वयन इकाई (डीआईयू) के द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है| सभी पात्र लाभार्थियों का नामांकन कर योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ आरके सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डीएचईआई ओ हरिवंश यादव, नगरीय स्वास्थय समन्वयक आशीष सिंह, डीआईएसएम नवेन्द्र सिंह, डीजीएम सागर कुमार, एमओआईसी, बीडीओ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व् स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें