Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Security of kashmiri pandits: कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, पढ़ें पूरी खबर

Security of kashmiri pandits: जम्मू-कश्मीर पुलिस कश्मीरी हिंदू कर्मचारी व उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

नई दिल्ली, 16 मईः Security of kashmiri pandits: जम्मू-कश्मीर में आतंकी काफी बैखोफ हो गए हैं। पिछले दिनों आतंकवादियों द्वारा एक सरकारी कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आतंकियों के टारगेट किलिंग की साजिश को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है।

इसी कड़ी में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात हिंदू कर्मचारियों की तैनाती सुरक्षित जिलों और तहसील मुख्यालयों में की जाएगी। साथ ही साथ उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कश्मीरी हिंदू कर्मचारी व उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत पैकेज के तहत नियुक्त कर्मियों के कल्याण व सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों का भी चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…… Shooting incident in america: अमेरिका के सार्वजनिक स्थलों पर गोलीबारी की घटना, 3 लोगों की हुई मृत्यु

Security of kashmiri pandits: उन्होंने कहा कि कर्मियों की पदोन्नति के मामले मेें प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए जा चुके हैं। वे जल्द इन मामलों पर गौर कर उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारियों के लिए उपराज्यपाल सचिवालय में विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार की नई रणनीति के तहत पहले चरण में 859 कर्मचारियों की सूची प्रशासन द्वारा तैयारी की गई हैं। इन कर्मचारियों को सुरक्षित जिलो या तहसीलों में 8 से 10 दिन के भीतर तैनाती दे दी जाएगी।

Hindi banner 02