Rice

Rice prices will increase in india: आम जनता को लगेगा महंगाई का बड़ा झटका! जानें अब किसके बढ़ेंगे दाम…

Rice prices will increase in india: आने वाले समय में चावल की कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना, खाद्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी

नई दिल्ली, 23 सितंबरः Rice prices will increase in india: देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबती जा रही हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल आने वाले समय में चावल की कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना हैं। खरीफ सत्र के दौरान कम पैदावार के अनुमान और गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कीमतों में बढ़ोत्तरी आगे भी जारी रह सकती हैं। खाद्य मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई हैं।

मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में भारत की चावल निर्यात नीति में हाल में किए गए संशोधनों के पीछे के कारणों के बारे में भी बताया गया। मंत्रालय कहा कि भारत के चावल निर्यात नियमों में हालिया बदलावों ने निर्यात के लिए उपलब्धता को कम किए बिना ‘घरेलू कीमतों को काबू में रखने में मदद की है।’

टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

बता दें कि स‍ितंबर की शुरुआत में ही सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही साथ गैर-बासमती चावल पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था। खाद्य मंत्रालय ने तथ्य पत्रक में कहा, ‘चावल की घरेलू कीमतों में वृद्धि का रुझान दिख रहा है और धान के लगभग 60 लाख टन कम उत्पादन के पूर्वानुमान तथा गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि के कारण इसमें बढ़ोतरी जारी रह सकती है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Indian stock market fall: भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स इतने अंक टूटा

Hindi banner 02