RAM RAHIM

Ranjit Singh murder case: गुरमीत समेत 5 लोग रंजीत सिंह हत्याकांड मे दोषी करार, इस तारीख को सुनाई जाएगी सजा

Ranjit Singh murder case: सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी आरोपियों की सजा का ऐलान करेगी

नई दिल्ली, 08 अक्टूबरः Ranjit Singh murder case: रामरहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया हैं। जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया हैं। सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी आरोपियों की सजा का ऐलान करेगी।

राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का आरोप हैं। इस मामले में राम रहीम सहित कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं। राम रहीम सुनारिया जेल में बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहे हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Gaushala biogas plant: वाराणसी में मुख्यमंत्री ने गौशाला पर बने बायोगैस प्लांट का किया अवलोकन

बता दें कि 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में फाइनल आर्गुमेंट के सभी दस्तावेज जमा किए थे। सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और सीबीआई पक्ष से पूछा था कि क्या कोई और आर्गुमेंट इसमें कोई पक्ष करना चाहता हैं। इस पर दोनों पक्षों ने इन्कार कर दिया था।

Whatsapp Join Banner Eng