Gaushala biogas plant

Gaushala biogas plant: वाराणसी में मुख्यमंत्री ने गौशाला पर बने बायोगैस प्लांट का किया अवलोकन

Gaushala biogas plant: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 07 अक्टूबरः Gaushala biogas plant: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर नगर निगम द्वारा संचालित विशाल गौशाला पर बनी बायोगैस प्लांट का अवलोकन किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्राइड कंफ्डरेशन (अडानी ग्रुप) द्वारा वित्त पोषित 30 करोड़ रुपए में निर्मित इस बायोगैस संयंत्र में 2500 किग्रा सीएनजी गैस निर्माण, 30 हजार किलोग्राम खाद निर्माण व 40 हजार लीटर तरल फर्टिलाइजर निर्माण की क्षमता है।

क्या आपने यह पढ़ा… Shekhawati thali food festival: राजस्थानी व्यंजनों के रसास्वाद के लिए अहमदाबाद में चिरपरिचित नामः पूर्वांजलि अग्रवाल

प्लांट का 90 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी माह के अंत तक आउटपुट होने लगेगा। यहाँ विशाल गौशाला में 300 से अधिक गाये हैं। गायों के गोबर व अन्य ऑर्गेनिक वेस्ट प्रोडक्ट से बायोगैस संयंत्र में गैस बनने की। मीथेन सीएनजी में कन्वर्ट होगी।

इसे कंप्रेस कास्केट में भरकर होटल, सीएनजी पंप व सीएनजी वाहनों में प्रयोग किया जा सकता है। भ्रमण के दौरान मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, नगर आयुक्त प्रणय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Join Banner Eng