Rahul Gandhi: राहुल की राह पर ममता, कोलकाता में रद्द की अपनी सभी चुनावी रैलियां


अहमदाबाद, 19 अप्रैल: Rahul gandhi: बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंतित राहुल गांधी के बाद अब ममता बेनर्जी ने राज्य में अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द करने का एलान किया है। ममता ने चुनाव आयोग से बाकी के होने वाले तीन चरणों के चुनाव को एक ही साथ करवाने की मांग भी की है। ममता ने बताया कि राज्य में स्थिति खराब होती जा रही है।

Whatsapp Join Banner Eng

कोरोना संक्रमण दिन ब दिन बढ़ रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर तीनों चरण के चुनाव एक ही दिन करवाने चाहिए। उधर राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने भी रविवार को पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था। राहुल गांधी ने अन्य नेताओं से भी चुनावी रैली रद्द करने की अपील की थी।

ADVT Dental Titanium

बंगाल में चुनावी रैलियों के बाद अब कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। यहां हर रोज कोरोना नये रिकार्ड बना रहा है। पिछले दिनो कोरोना के सबसे अधिक 8,419 मामले सामने आये थे। यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों बंगाल की स्थिति बहुत ही भयानक हो सकती है।

यह भी पढ़े…..Share Market: कारोबार के पहले दिन बाजार में भारी गिरावट,