dsp

Pregnant DSP: गर्भवती डीएसपी लॉकडाउन में सड़क पर लोगों को समझाने निकली

Pregnant DSP: लॉकडाउन में सड़क पर लोगों को समझाने निकली गर्भवती डीएसपी, सीएम सहित सभी कर रहे प्रशंसा


दांतेवाड़ा, 21 अप्रैल: देश में इस महामारी के बीच डाक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मी तथा पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना ही ड्यूटी निभा रहे है। इसी तरह ड्यूटी पर समर्पित छतीसगढ़ की महिला डीएसपी शिल्पा साहू (Pregnant DSP) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल डीएसपी शिल्पा साहू पांच माह की गर्भवती है। इसके बावजूद इस महामारी में सड़क पर अपनी ड्यूटी निभा रही है। उनके इस कमद की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री डीएससिंह देव ने प्रशंसा की है।

Whatsapp Join Banner Eng

कोरोना वायरस के कारण छतीसगढ़ के दांतेवाड़ा में लोकडाउन हुआ है। सोमवार दोपहर को अचानक शिल्पा अपने दफ्तर से निकलीं और खुद सिपाहियों के बीच डंडा लेकर खड़ी (Pregnant DSP) हो गई। इस बीच जो भी उस रास्ते गुजरा सभी को उन्होंने समझाया। शिल्पा दंतेवाड़ा में नक्सलियों से निपटने के लिए गठित महिला कमांडो फोर्स मां दंतेश्वरी फाइटर्स की कमांडर हैं।

ADVT Dental Titanium

वह जंगल में नक्सल आपरेशन करने बाइक पर जाती हैं। उनकी टीम की कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ हो चुकी है। उनकी टीम में 30 महिला कमांडो हैं। यह सभी जंगलवार में दक्ष हैं।

यह भी पढ़े…..Ram Rajya: राम और उनका राम राज्य