Bank hours: गुजरात में बैंकों के कामकाज में हुआ बड़ा बदलाव, पढे़ पूरी खबर

Bank hours: आज से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे।


अहमदाबाद, 21 अप्रैल: Bank hours: गुजरात में कोरोना की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब बैंकों के काम काज में बदलाव किया गया है। आज से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे। बैंको का कामकाज अब लोगों के 10 से 2 बजे के बीच में ही निपटाना पड़ेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने से 15 अप्रैल के दिन स्टेट लेवल बेन्कर्स (Bank hours) की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बैंक के समय में बदलाव करने सहित मुद्दों पर विचार-विमर्ष किया गया था। इस संबंध में सरकार के वित्त विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है।

ADVT Dental Titanium

एक बैंक अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बैंकों के समय (Bank hours) में बदलाव किया गया है। हालाकि खातेदारों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए एटीएम में पर्याप्त रुप से रुपये रखने के भी आदेश दिये गये है। फिलहाल बैक 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कम कर रहे है। जिसके कारण बैंकों में स्टाफ भी कम कर दिये गये है। हालाकि इस समय दौरान खातेदारों की आरटीजीएस, क्लियरिंग तथा रेमिटेन्सिस जैसे काम को आग्रता दी जायेगी।

यह भी पढ़े…..Pregnant DSP: गर्भवती डीएसपी लॉकडाउन में सड़क पर लोगों को समझाने निकली