PM Modi Handed Over The Presidency of G20 to Brazil

PM Modi Handed Over The Presidency of G20 to Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी20 की अध्यक्षता, कही यह बात…

PM Modi Handed Over The Presidency of G20 to Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) भी दिया

नई दिल्ली, 10 सितंबरः PM Modi Handed Over The Presidency of G20 to Brazil: भारत की अध्यक्षता में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता सौंपी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने सिल्वा को पारंपरिक गैवल भी दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नई वैश्विक संरचना में दुनिया की नई हकीकत को प्रतिबिंबित करने का आह्वान किया और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की।

पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया बदल रही है। ऐसे में दुनिया के बड़े और जिम्मेदार संस्थानों को भी बदलने की जरूरत है। यूएनएससी में अभी भी उतने ही सदस्य हैं, जितने इसकी स्थापना के समय में थे। इसका विस्तार होना चाहिए, यानी स्थायी देशों की संख्या बढ़नी चाहिए।

क्या आपने यह पढ़ा… G20 Nations Leaders Pay Tribute To Mahatma Gandhi: जी20 राष्ट्रों के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें