PM flags off two vande bharat trains: प्रधानमंत्री ने आज दो वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानें किराया और टाइमिंग…

PM flags off two vande bharat trains: प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद-तिरुपति और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली, 08 अप्रैलः PM flags off two vande bharat trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आधारिक संरचना को संबल प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। इसी दिश में वे अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुके हैं। इस बीच आज उन्होंने दो और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं। पहले उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन को हैदराबाद में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत ट्रेन से तमिलनाडु की राजधानी और पश्चिमी औद्योगिक शहर के बीच यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की कमी आने की उम्मीद हैं। प्रधानमंत्री ने डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना से तिरुपति के बीच चलेगी। यह धार्मिक नगरी है, जहां श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने जाते हैं। इस रूट के बाद अब यात्रियों को 3 घंटे की समय की बचत होगी।

जानें टाइमिंग और टिकट की कीमत…

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलेगी, जो नलगोंडा 07.19 बजे, गुंटूर 09.45 बजे, ओंगोल 11.09 बजे, नेल्लोर दोपहर 12.29 बजे और तिरुपति। दोपहर तिरुपति से यह ट्रेन 15.15 बजे, नेल्लोर 17.20 बजे, ओंगोल 18.30 बजे, गुंटूर 19.45 बजे, नलगोंडा 22.10 बजे और सिकंदराबाद 23.45 बजे पहुंचेगी। अगर टिकट की बात करें तो ट्रेन की टिकट 1150 रुपये से शुरू होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. National seminar in BHU: बीएचयू में बाल चिकित्सा रेडियोलॉजी पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें