Madras high court

Madras high Court: मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव आयोग कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार

Madras high Court: मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव आयोग कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार, हत्या का मुकदमा होना चाहिए


मद्रास, 26 अप्रैल: Madras high Court: मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग को लताड़ लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। चुनाव आयोग पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या आप किसी अन्य ग्रह पर थे जब चुनावी रैलियां आयोजित की गई थी।

Whatsapp Join Banner Eng

मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने कहा कि भारत में चुनाव आयोग कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। (Madras high Court)हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 मई के दिन कोरोना प्रोटोकोल का पालन करवाने के लिए उचित योजना नहीं बनायी जायेगी तो मतगणना पर रोक लगा दी जायेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि यह चिंताजनक है कि संवैधानिक पद पर बैठे अधिकारियों ने इस प्रकार की बाते याद दिलनी पड़ती है। जब कोई जीवित रहेगा तब ही लोकतांत्रिक आधिकारों का लाभ लिया जा सकेगा।

Madras high Court: हाईकोर्ट ने कहा कि 30 अप्रैल के दिन एक रिपोर्ट अदालत में पेश करनी पड़ेगी। इसके सुनिश्चित करने के बाद ही दो मई के दिन मतगणना को मंजूरी दी जायेगी।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है…

देश के अस्पतालों में लगाये जायंगे 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

ADVT Dental Titanium