Oxygen plant

Mount abu: माउंट आबू में आज से शुरू होगा मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट

Mount abu: ऑक्सीजन के क्षेत्र में माउंट आबू एवम आबू रोड के क्षेत्र में आने वाले पीड़ित मरीजों को अब नहीं करना पड़ेगा ऑक्सीजन की किल्लत का सामना

  • सिरोही विधायक संयम लोढ़ा सहित अन्य गणमान्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगा शुभारंभ।
  • साथ ही एक और भामाशाह एच जी इंफ्रा के विजेंद्र चौधरी ने आबूरोड के तलहटी में ट्रॉमा सेंटर के लिए इसी तरह का एक और मेडिकल जनरेटर प्लांट भी किया भेंट ।
  • इस मेडिकल जनरेटर प्लांट से प्रति घंटा 5000 लीटर 1 दिन में 1लाख 20 हजार लीटर मेडिकल ऑक्सीजन का होगा उत्पादन ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 26 अप्रैल:
Mount abu: ऑक्सीजन को लेकर के देशभर में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई हैं । एक ओर अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से गम्भीर होते हालात , तो दूसरी ऑक्सीजन के लिए ,दवाओं के लिए दर-दर की ठोकरें खाते परिजनों की कराह,आह खून के आँसू रूला रही है । सिस्टम लाचार हो चला है, नेता राजनेता सिर्फ राजनीतिक आश्वाशन देकर के अपनी इतिश्री कर रहे है । तो ऐसे में राजस्थान के भामशाओ ने खुद ही कमान अपने हाथ मे लेकर प्रदेश की जनता को ऑक्सीजन की कमी से राहत देने का बीड़ा अपने हाथों में उठा लिया है इस उदाहरण से देशभर में राजस्थान के माउंट आबू का नाम तो रोशन हो ही रहा है। देश व प्रदेश में अन्य लोगों को भी ऐसा ही कुछ करने की प्रेरणा मिल पाएगी ।

ऐसे में राजस्थान के माउंट आबू (Mount abu) से ही एक के बाद एक दो सुखद तस्वीर सामने आई है यहां यहां पर 1 दिन पहले ही भामाशाह सुधीर जैन ने 20 लाख रुपए का चेक एसडीएम अभिषेक सुराणा को देकर माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगवाया था । जिस का संचालन आज शाम से ही शुरू हो जाएगा

Whatsapp Join Banner Eng

उल्लेखनीय है कि इस मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट से प्रति घंटा 5000 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा तो पूरे 24 घंटे में 1 लाख 20 हजार लीटर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन हो पाएगा

इसी क्रम में अब आगे आकर दूसरे भामाशाह माउंट आबू (Mount abu) के एचजी इंफ्रा की एमडी विजेंद्र चौधरी ने आबूरोड के तलहटी में स्थित ट्रॉमा सेंटर में ऐसा ही एक ऑक्सीजन प्लांट वेट किया है जिसके उपकरण भी आबूरोड पहुंच चुके हैं ।

इस प्रकार से अब आने वाले कुछ ही दिनों में माउंट आबू (Mount abu) आबू रोड दोनों में ही मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से पीड़ितों व अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा । साथ ही उनके परिजनों को भी यह राहत है कि जो दृश्यम देशभर में देख रहे हैं ऐसे विकट हालात कम से कम हमारे तो नहीं होंगे ।

यह भी पढ़े…..Madras high Court: मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव आयोग कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार

ADVT Dental Titanium