Road Accident

Kishtwar Road accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ बड़ा हादसा, इतने लोगों की गई जान

Kishtwar Road accident: डैम पर काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही क्रूजर गाड़ी पलटी, 07 की हुई मौत

नई दिल्ली, 24 मईः Kishtwar Road accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं। दरअसल यहां डैम पर काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही क्रूजर गाड़ी पलट गई। कहा जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 07 मजदूरों की मौत हो गई हैं। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट के पास हुआ।

हादसे की पुष्टि करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया, अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

सेना का चॉपर भी हुआ था हादसे का शिकार

Advertisement

बता दें कि किश्तवाड़ में हुआ यह दर्दनाक हादसा पहला हादसा नहीं है। हाल ही में कुछ दिन पहले चिनाब नदी में सेना का चॉपर क्रैश हो गया था और इस हादसे में एक फ्लाइट टेक्नीशियन की डेथ हो गई थी और दो पायलट घायल हो गए।

क्या आपने यह पढ़ा… ADI Division Employees Honored: अहमदाबाद मंडल के 6 कर्मचारी संरक्षा पुरस्कार से हुए सम्मानित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें

Advertisement