Mumbai lockdown

India corona: देश में खतरनाक हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1,45,384 नये मामले, 794 की मौत

Corona test 2709 2 edited

India corona: देश में खतरनाक हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1,45,384 नये मामले, 794 की मौत


नई दिल्‍ली, 10 अप्रैल: भारत में कोरोना वायरस (India corona) के चलते स्थिति बेकाबू होती जा रही है। एक लाख के बाद अब सीधे 1.50 लाख के सामने आ रहे है। वहीं मौतों के मामले में भी हर रोज वृद्ध होती जा रही है। हर रोज 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1,32,05,926 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। 1,19,90,859 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,68,436 मरीज जान गंवा चुके हैं। इस बीच दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी भारत में जारी है। देश में अब तक 9,80,75,160 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

Mumbai lockdown

महाराष्ट्र में लगा वीकेन्ड कर्फ्यू
महाराष्ट्र में आज से वीकेन्ड कर्फ्यू लगया गया है। जिसके चलते सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस (India corona)से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कई बड़े शहरों में लोकडाउन भी लगाया जा चुका है। सरकार ने भी लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।

Whatsapp Join Banner Eng

यह भी पढ़े…..Bengal election: बंगाल में बिहार के एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या